Terror Attack in Pahalgam Affects Amarnath Yatra Registrations अमरनाथ यात्रा: 20 लोगों ने निरस्त कराया पंजीकरण, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTerror Attack in Pahalgam Affects Amarnath Yatra Registrations

अमरनाथ यात्रा: 20 लोगों ने निरस्त कराया पंजीकरण

Bulandsehar News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण में कमी आई है। हमले से पहले प्रतिदिन 40 से 50 आवेदन आ रहे थे, लेकिन अब केवल 40 लोगों ने पंजीकरण कराया है। हमले के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 9 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ यात्रा: 20 लोगों ने निरस्त कराया पंजीकरण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब अमरनाथ यात्रा पर दिखने लगा है। घटना के बाद जिले में इसके लिए आवेदनों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। 20 लोगों ने पंजीकरण निरस्त कराया है। घटना के पहले जहां जिले में प्रतिदिन बैक शाखाओं में पंजीकरण के लिए 40 से 50 आवेदन हर रोज आ रहे थे। वहीं, आतंकी हमले के बाद बीते पांच दिनों में केवल 40 लोगों ने पंजीकरण कराया है। पहलगाम हमले के पहले 791 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिले में बीते 15 अप्रैल से प्रारंभ हुई अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हुआ।

इसके लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। 38 दिन की तीर्थयात्रा 3 जुलाई को प्रारंभ होकर अब 9 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होनी है। जिसमें से एक पहलगाम से शुरू होती है। शहर के यमुनापुरम में संचालित पंजाब बैंक में अमरनाथ यात्रियों के पंजीकरण को लेकर काफी भीड़ चल रही थी। आतंकी हमले के बाद यात्रा की सुरक्षा व रद्द होने की आशंका को लेकर पंजीकरण में गिरावट देखी जा रही है। कोट--- पहलगाम में आतंकी हमला के बाद पंजीकरण में काफी गिरावट आई है। हमले से पहले रोज 40 से 60 लोगों ने पंजीकरण कराने पहुंच रहे थे। अब बैंक शाखाओं में भीड़ कम है। इक्का दुक्का लोग पंजीकरण कराने बैंक पहुंच रहे हैं। -अभिषेक गुप्ता, एलडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।