साइबर ठगों को बेचते थे म्यूल बैंक एकाउंट और फर्जी सिम
Varanasi News - वाराणसी में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी नाम-पते पर बैंक खाते खोलकर और दूसरों के आईडी पर सिम सक्रिय कर साइबर ठगी करते थे। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 28...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। ये फर्जी नाम-पते पर या फिर दूसरों के आईडी पर फर्जी तरीके से बैंक खाते खोलकर, सिम एक्टिवेट कर साइबर ठगों को बेचते थे। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में इसकी जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार युवक पांडेयपुर नई बस्ती निवासी सूर्यकांत विश्वकर्मा, विश्वेश्वरगंज निवासी विकास मौर्या, आदमपुर के कज्जाकपुरा निवासी मो. अरमान हैं। डीसीपी ने बताया कि तीनों का नाम प्रकाश में तब आया, जब लालपुर-पांडेयपुर थाने में 14 मई को एक मुकदमा लिखा गया। पांडेयपुर नई बस्ती के मेहताब खान ने मुकदमा दर्ज कराया था।
बताया कि उसने की वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर अपना आधार नंबर डालकर चेक किया कि उसकी आईडी पर कितने नंबर संचालित हैं। देखा कि उसके नाम पर एक अन्य सिम भी चल रहा है, जिसके बारे में उसको पता नहीं है। उसने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मामला सामने आया। आरोपियों के पास से 28 सिम, बायोमेट्रिक मशीन, तीन एंड्रायड मोबाइल, सात डेबिट कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 5 बैंक चेकबुक, दो आधार, 820 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार पांडेय, उमेश राय, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।