Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFraudsters Create Fake Facebook Accounts to Scam Money from Acquaintances

युवती समेत दो लोगों के फर्जी एकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास

नगर क्षेत्र में फेसबुक पर एक युवती समेत दो लोगों के फर्जी अकाउंट बनाकर परिचितों से रुपये ठगने का प्रयास किया गया। पीड़ितों ने परिचितों को पैसे न देने की अपील की। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Sep 2024 06:28 PM
share Share

नगर क्षेत्र में सोशल साइट फेसबुक पर एक युवती समेत दो लोगों के फर्जी एकाउंट बनाकर उनके परिचितों से रुपये ठगने का प्रयास किया गया। ठगों की करतूत का पता चलने पर पीड़ित लोगों द्वारा परिचितों को मैसेज कर रुपये न देने की अपील की गई। मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ माह में सोशल साइट फेसबुक पर लोगों के फर्जी एकाउंट बनाकर उनके परिचितों से रुपये ठगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार नगर के मोहल्ला साठा क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में कार्य करती है। बीते दिन उसे पता चला कि उसका फेसबुक पर किसी शख्स ने फर्जी एकाउंट बना लिया है। फर्जी एकाउंट पर उसकी फोटो भी लगाई गई है और रिश्तेदारों एवं अन्य परिचितों को मैसेज भेजकर बीमारी का बहाना बनाते हुए 10 से 30 हजार रुपये की डिमांड की जा रही है। किसी भी परिचित द्वारा कोई धनराशि नहीं दी गई। इसी तरह भूड क्षेत्र निवासी विद्युत विभाग से सेवानिवृत हरवंश ने भी एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि किसी ठग द्वारा उसके फोटो का इस्तेमाल कर सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बना लिया गया। इस एकाउंट से उसके परिचितों को मैसेज भेजकर रुपये की मांग की गई। इसका पता चलने पर उसने भी अपने परिचितों को मैसेज कर किसी भी शख्स को रुपये न देने की अपील की। साइबर टीम ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें