राष्ट्रीय कीर्तिमान में शामिल हुआ निर्वाचन आयोग का लोगो
Bulandsehar News - लोकसभा निर्वाचन के दौरान यमुनापुरम स्टेडियम में दो हजार स्कूली बच्चों की मदद से निर्वाचन आयोग का 110 गुणा 60 मीटर का लोगो बनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने इस अभियान का अवलोकन...
लोकसभा निर्वाचन के दौरान नगर के यमुनापुरम स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन आयोग का लोगो बनाया गया था। यह लोगों दो हजार स्कूली बच्चों की मदद से बनाया गया। जो लगभग 110 गुणा 60 मीटर था। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश में अभियान चलाकर अन्य कॉलेजों व स्कूलों में आयोग का लोगो बनाया गया था। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अवलोकन भी किया था। इस क्रम में बुधवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डे, अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, ईडीएम पीयूष चौधरी सहित निकुंज कुमार की टीम को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।