Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsElderly Woman Assaulted by Goons in Jahangirabad Viral Video Surfaces

75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मारपीट, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - जहांगीराबाद की 75 वर्षीय फात्मा के साथ दबंगों ने मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। महिला ने पुलिस में शिकायत की है। आरोपियों ने उसके पोतों के साथ मिलकर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
75 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मारपीट, वीडियो वायरल

जहांगीराबाद नगर निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दी तहरीर। एक आरोपी का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जहांगीराबाद के मोहल्ले बाजार खाम की रहने वाली 75 वर्षीय फात्मा पत्नी अल्ला रक्खा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत में पोते फिरोज और सुहैल के साथ पानी लगा रही थी। मौहल्ला रामगढ़ी के आधा दर्जन आरोपी लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने महिला और उसके पोतों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला का हाथ मोड़ दिया और डंडों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों के आ जाने पर आरोपी गालियां देते हुए भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता विधवा है और बीमार रहती है। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप पुत्र अमर सिंह का शांति भंग में चालान किया गया है। आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें