सीसीटीवी लगवाने का विरोध करने पर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - गांव ढकरौली में कुछ लोगों ने एक पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की तहरीर पर पुलिस ने दो-तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोपियों...

थाना क्षेत्र के गांव ढकरौली में कुछ लोगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की तहरीर पर पुलिस ने दो-तीन नामजद व दो अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ढकरौली गांव निवासी मुकेश पुत्र नेमपाल में पुलिस को तहरीर दी है कि गत 5 मई को वह अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा था इसी दौरान गांव निवासी राकेश पुत्र शंकर और उसकी पत्नी विनीता और दो-तीन अज्ञात लोग उसके घर में जबरन लाठी-डंडे लेकर घुस गए। और सीसीटीवी कैमरे लगवाने को विरोध करने लगे।
इस बात का जब पीड़ित ने विरोध किया तब आरोपियों ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की और उसका गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर पीड़ित की पत्नी बचाने आई तो पत्नी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट कर दी। उसके बाद पीड़ित के भाई और आसपास के लोग वहां आ गए । सभी लोगों को देखकर आरोपी ने परिवार के ऊपर तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की थाने पर शिकायत दर्ज न होने पर एसएसपी से शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।