Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BSP not fighting elections properly against BJP Rahul Gandhi said big thing about Mayawati

भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही बसपा, मायावती को लेकर राहुल गांधी ने की कही बड़ी बात

  • विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद की शुरुआत संविधान से की। कुर्सी पर बैठे राहुल उनके बीच पहुंचे और टेबल पर बैठ गए। बोले, दलित नहीं होते तो संविधान नहीं होता। कहा कि यूपी में दलितों के उत्थान की नींव कांशीराम ने रखी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रायबरेलीThu, 20 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही बसपा, मायावती को लेकर राहुल गांधी ने की कही बड़ी बात

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छात्रों से संवाद की शुरुआत संविधान से की। कुर्सी पर बैठे राहुल उनके बीच पहुंचे और टेबल पर बैठ गए। बोले, दलित नहीं होते तो संविधान नहीं होता। कहा कि यूपी में दलितों के उत्थान की नींव कांशीराम ने रखी। राहुल गांधी ने मायावती को लेकर भी कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा, बसपा सरकार के दौरान मायावती ने भी काम किए। लेकिन, अब भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। राहुल ने कहा कि अगर हम तीनों दल (कांग्रेस, सपा व बसपा) एक साथ लड़ते तो भाजपा को हराने से कोई रोक नहीं सकता था।

अपने संसदीय क्षेत्र में आए सांसद राहुल गांधी ने शहर के सिविल लाइन स्थित मूल भारती हास्टल में एससी छात्रों से संवाद किया। राहुल पहले मंच पर थे। फिर नीचे आकर कुर्सी पर बैठे। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है और टेबल पर बैठ कर छात्रों से संवाद किया। छात्र संजीव कुमार ने पूछा कि उनका समाज उच्च शिक्षा से वंचित रह जाता है। इसके लिए आप क्या करेंगे। सवाल का जवाब देने से पहले राहुल ने छात्रों से तीन सवाल पूछे और उनके उत्तर भी दिए। कहा कि संविधान किसने बनाया। छात्रों ने कहा कि अंबेडकर ने। राहुल ने कहा कि गलत है। संविधान के विचार दलित समाज से आए हैं। कहा कि अगर दलित नहीं होते तो संविधान नहीं होता।

फिर पूछा कि संविधान कितने साल पुराना है। सभी ने एक स्वर में कहा कि 75 साल पुराना है। राहुल ने संविधान को तीन हजार साल पुराना बताया। कहा कि संविधान बुद्ध और गुरु नानक के विचारों का संकलन है। जो आपको अछूत बताते थे। जो आपका उत्पीड़न करते थे। वही लोग आज संविधान खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। कहा कि यहां जितने लोग बैठे हैं, सभी अंबेडकर हैं।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले-हर चुनौती के लिए हर समय रहें तैयार

दलितों को संगठित होना होगा

सांसद ने कहा कि सभी को संगठित होना होगा। तभी अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस अंग्रेजी का विरोध करती है। जबकि उनके बच्चे अंग्रेजी पढ़ने के लिए इंग्लैंड जाते हैं। यह भी एक साजिश है। सभी बड़ी कंपनियों ने कोई दलित-पिछड़ा नहीं है। निजी स्कूलों में आपकी भागीदारी नहीं है। राहुल ने कहा कि अंबानी-अडानी के पास ही पैसा जा रहा है। उनका लोन माफ हो रहा है, होगा और होता रहेगा। जब तक मोदी-योगी सरकार नहीं जाएगी तब तक यह ड्रामा चलता रहेगा।

कांशीराम ने उत्थान के लिए नींव रखी

राहुल ने कहा कि यूपी में कांशीराम ने दलितों के उत्थान के लिए यूपी में नींव रखी। मायावती ने भी काम किए। लेकिन वह भााजपा के खिलाफ चुनाव ठीक से नहीं लड़तीं। छात्रों से कहा कि ऐसी क्या बात है। कहा कि अगर तीनों दल एक साथ चुनाव लड़ते तो भाजपा हार जाती।

ये भी पढ़ें:आवारा जानवर तभी हटेंगे जब सरकार हटेगी,अखिलेश ने बजट के बहाने योगी पर साधा निशाना

मैं पायलट हूं और तुम्हारी मदद करूंगा

कांग्रेस नेता से छात्र भोलानाथ अनुराग कुमार, गगन कुमार, कपिल देव (राहुल मदद करेगे) कुमार केशराज राणा ने सवाल किए। राहुल ने सभी के सवालों के जवाब दिए। कपिल देव ने कहा कि वह पायलट बनना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि वह भी पायलट हैं। अपनी टीम से कपिल का नंबर नोट करवाया और कहा कि मदद करेंगे। कुमार केशराज राणा ने कहा कि पूर्व विधायक उनके हास्टल पर कब्जा करना चाहते हैं। इसको रोका जाए। उन्होंने शेर सुनाकर राहुल से वाहावाही लूटी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें