Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav targeted Yogi Adityanath on the pretext of UP budget said awara janwar tabhi hatenge jab sarkar hategi

आवारा जानवर तभी हटेंगे जब बीजेपी सरकार हटेगी, अखिलेश यादव ने बजट के बहाने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

यूपी सरकार ने गुरुवार को बजट पेश किया। अब इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगले साल वह अखिरी बजट पेश करेंगे। फिर नई सरकार आएगी। यूपी में छुट्टा जानवर तभी हटेंगे जब भाजपा सरकार हटेगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
आवारा जानवर तभी हटेंगे जब बीजेपी सरकार हटेगी, अखिलेश यादव ने बजट के बहाने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

यूपी सरकार ने गुरुवार यानी 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया। अब इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगले साल वह अखिरी बजट पेश करेंगे। फिर नई सरकार आएगी। यूपी में छुट्टा जानवर तभी हटेंगे जब भाजपा सरकार हटेगी।

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को 'बड़ा ढोल' करार देते हुए कहा कि इसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। यह बजट नहीं बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है मगर यह अंदर से खाली है। यह खोखला है। इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है। वह पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा? पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि छुट्टा जानवर तभी हटेंगे जब यूपी से इनकी सरकार जाएगी। हर बार बजट पेश किया जाता है और सरकार यही कहती है कि यह सबसे बड़ा बजट है। यह टर्म हर सरकार हर बजट के लिए इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि अगला जो भी बजट होगा पिछले बजट से बड़ा ही होगा। यह कहना कि सबसे बड़ा बजट पेश हो रहा है यह सोचने की बात है।

ये भी पढ़ें:प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा? अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें:अब यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान

छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 200 करोड़ रुपये प्रस्तावित

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बार के बजट में छुट्टा जानवरों को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि छुट्टा गोवंश की पहचान के लिए टैगिंग कराने की योजना पर काम किया जाएगा। छुट्टा गोवंश की रख-रखाव के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 10 लाख 50 हजार गोवंश कुल 7713 गोआश्रय स्थलं में संरक्षित हैं। इसके अलावा पशु अस्पतालों/पशु सेवा केंद्रों के सुद्ढीकरण के लिए 123 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें