Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rahul Gandhi reached Raebareli and filled workers with enthusiasm be ready for every challenge at all times

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले-हर चुनौती के लिए हर समय रहें तैयार

  • सांसद राहुल गांधी चुरुवा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के बाद बछरावां के गेस्ट हाउस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कभी भी अपने आप को आप लोग कमजोर मत समझिए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बछरावां (रायबरेली)Thu, 20 Feb 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले-हर चुनौती के लिए हर समय रहें तैयार

सांसद राहुल गांधी चुरुवा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के बाद बछरावां के गेस्ट हाउस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कभी भी अपने आप को आप लोग कमजोर मत समझिए। मौजूदा सरकारें केंद्र में और उत्तर प्रदेश में हैं। वह लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र की सरकार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे वह संसद के अंदर रख रहे हैं। आप सभी लोग आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाए और गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से पूंजी पतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। छोटे व्यापारी तमाम टैक्स की वजह से परेशान है। उन्होंने कहा कि जो भी टैक्स लगे हैं उनकी वजह से महंगाई आज कई गुना तक बढ़ चुकी है। आप सभी लोग भाजपा की इस नाकामी को भी लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप लोग सच्चाई के रास्ते पर चलेंगे तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता है। राहुल गांधी भाजपा की सरकारों पर जमकर बरसे।

ये भी पढ़ें:गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है यूपी का बजट : सीएम

सुविधाओं के अभाव में भी आंबेडकर ने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिला कर रख दिया था

देश के संविधान में दलितों का योगदान रेखांकित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि डॉ. बी आर आंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद ने यहां बरगद चौराहा के पास 'मूल भारती' छात्रावास के दलित छात्रों के एक समूह से बातचीत करते हुए यह बात कही। उनके साथ कांग्रेस के अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा और पार्टी के अन्य नेता भी थे। देश की बड़ी 500 फर्मों में शामिल कुछ शीर्ष निजी कंपनियों का नाम लेते हुए गांधी ने युवाओं से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित हैं। जब एक युवा ने जवाब दिया कोई नहीं, तो गांधी ने उससे पूछा, क्यों नहीं? दूसरे युवा ने जवाब दिया क्योंकि हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:UP Budget : यूपी में 92 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, बजट के जरिए CM योगी का वादा

गांधी ने असहमति जताते हुए कहा (बी आर) आंबेडकर जी के पास कोई सुविधा नहीं थी। वे अपने प्रयासों में अकेले थे, फिर भी उन्होंने देश की राजनीति को हिलाकर रख दिया था।" पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक पूरी व्यवस्था है जो दलितों के खिलाफ है और नहीं चाहती कि वे आगे बढ़ें। व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है और आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है।" गांधी ने कहा, आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते तो इस देश को संविधान नहीं मिलता। यह आपकी विचारधारा है, यह आपका संविधान है लेकिन आप जहां भी जाते हैं, आपको कुचल दिया जाता है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए गांधी सबसे पहले चुरुवा सीमा पर हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने उनका स्वागत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें