Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bsp chief mayawati cornered sp congress on issue of creamy layer quota reservation quota

इनकी चाल, चरित्र और चेहरा...आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटे में कोटा पर मायावती ने सपा-कांग्रेस को घेरा

  • बसपा प्रमुख मायावती ने सपा-कांग्रेस दोनों पर यह कहते हुए हमला बोल दिया है कि इनकी चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा एससी-एसटी विरोधी रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 04:42 AM
share Share

Mayawati attacks on SP-Congress: अनुसूचित जाति-जनजाति में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सियासी माहौल गर्म है। दलित-आदिवासी संगठनों ने इसे लेकर 21 अगस्त 2024 को 14 घंटे के लिए भारत बंद का आह्वान किया था जिसे बसपा के अलावा सपा और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया था। दोनों मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के लगातार बयान भी आ रहे हैं। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने सपा-कांग्रेस दोनों पर यह कहते हुए हमला बोल दिया है कि इनकी चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा एससी-एसटी विरोधी रहा है।

बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर शनिवार को एक के बाद एक तीन प्रतिक्रियाओं में सपा-कांग्रेस पर हमला बोला। उन्‍होंने लिखा-' सपा और कांग्रेस आदि ये SC/ST आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं, किन्तु मा. सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय में SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हैं जो इनकी यह आरक्षण विरोधी सोच है। ऐसे में सजग रहना जरूरी।'

उन्‍होंने आगे लिखा- ' सपा व कांग्रेस आदि का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा SC/ST विरोधी रहा है, जिस क्रम में भारत बंद को सक्रिय समर्थन नहीं देना भी यह साबित करता है। वैसे भी आरक्षण सम्बंधी इनके बयानों से यह स्पष्ट नहीं है कि ये मा. कोर्ट के फैसले के पक्ष में हैं या विरोध में । ऐसी भ्रम की स्थिति क्यों?'

मायावती यहीं नहीं रुकीं। उन्‍होंने आगे लिखा, 'और अब सपा, कांग्रेस व अन्य पार्टियाँ आदि आरक्षण के विरुद्ध फिर से अन्दर-अन्दर एक लगती हैं, तो फिर ऐसे में केवल एससी/एसटी ही नहीं बल्कि अन्य OBC को भी अपने आरक्षण व संविधान की रक्षा तथा जातीय जनगणना की लड़ाई अपने ही बल पर बड़ी समझदारी से लड़नी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें