Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरYoung Achievers of Bijnor Success Stories in IPS Music Sports and More

खेलों में तो कोई संगीत में कर रहा जिले का नाम रोशन

जिले के युवा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विश्वजीत सौरयान ने यूपीएससी में 126वीं रैंक प्राप्त की। राज लांबा संगीत में धूम मचा रहे हैं। सौभाग्य गंधर्व बांसुरी वादक के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 Aug 2024 04:18 PM
share Share

जिले के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। कोई संगीत में तो कोई खेलों में जिले को पहचान दिला रहा है। जिले के युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रस्तुत है जिले के कुछ युवाओं की कहानी। आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे विश्वजीत

बिजनौर के विश्वजीत सौरयान ने वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा में 126 वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया। विश्वजीत इस समय आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। विश्वजीत सौरयान ने वर्ष 2007 में बिजनौर सेंट मैरी स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2009 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसके पश्चात कानपुर के एचबीटी कॉलेज से सिविल में इंजीनियरिंग की डिग्री के पश्चात वर्ष 2015 में आइटीबीपी में कमांडो के पद पर तैनाती मिली। इससे संतुष्ट न होकर उसने वर्ष 2019 में इस पद से इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा में 126 वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया।

-----------------

संगीत की दुनिया में धमाल मचा रहे राज लांबा

बिजनौर के राज लांबा संगीत की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। राज लांबा ने 9 से 10 म्यूजिक एल्बम को लांच किया है, जिसमें कुछ बॉलीवुड हिंदी सोंग्स है। कुछ भजन है जिसमें कुछ भोलेनाथ के ऊपर है और हाल ही एक सॉन्ग बाबा नीम करोली महाराज के ऊपर आया है जिससे उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। राज लांबा का यूट्यूब चैनल है और उनके सभी सोंग्स उनके यूट्यूब चैनल राज लांबा पर ही आते हैं । बचपन से म्यूजिक में शौक रखने वाले राज लांबा अपने सॉन्ग खुद ही लिखते है। खुद ही उसकी धुन बनाते है और खूद ही अपनी आवाज देते है और उसके म्यूजिक की बैकग्राउंड स्कोरिंग भी अपने स्टूडियो में करते हैं। इतना ही नहीं राज लांबा का बिजनौर में म्यूजिक स्टूडियो का भी सेटअप है। ओटीटी चैनल पर रिलीज होने वाली शॉर्ट फिल्म की बैकग्राउंड स्कोरिंग भी करते हैं। राज लांबा म्यूजिक के क्षेत्र में बिजनौर को पहचान दिलाने में जुटे हैं।

---------------------

बांसुरी वादक के रूप में पहचान बना रहे सौभाग्य गंधर्व

नजीबाबाद निवासी आकाशवाणी के कलाकार सुंदरलाल गंधर्व के पुत्र सौभाग्य गंधर्व का नाम आज संगीत की दुनिया में ऊंचाइयों को छू रहा है। आज वह फिल्मों में बड़े-बड़े संगीतकारों के साथ बांसुरी वादक के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। नजीबाबाद वासियों के लिए गर्व की बात है । अभी अयोध्या में हुए समारोह के दौरान भी मंच पर सौभाग्य गंधर्व की बांसुरी ने अपना जलवा बिखरा था।

------------

संगीत के क्षेत्र में शाहरुख बना रहे पहचान

नजीबाबाद निवासी मोहम्मद शाहरुख ने संगीत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना ली है। उनकी कई एल्बम रिलीज हो चुकी है। हाल ही में प्रोड्यूसर डायरेक्टर शिवनारायण रावत की फिल्म जोकर मे शाहरुख की गाई हुई गजलों को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। इसके संगीत को काफी सराहा गया। आकाशवाणी के प्रसिद्ध कलाकार सनव्वर अली के पुत्र शाहरुख की आज खुद की पहचान है।

------

क्रिकेट में पहचान बनाने में जुटे सत्यम चौहान

न्यू हिंदू कॉलोनी निवासी सत्यम चौहान क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सत्यम नोएडा सुपर किंग टीम की ओर से अंडर-19 खेल चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अंडर 23 खेलने के अलावा प्रीमियर लीग आईपीएल दिल्ली कैपिटल की ओर से नेट बॉलर भी रह चुके हैं।

------------

जिले का नाम रोशन करने में जुटे रवि दीक्षित

धामपुर निवासी स्क्वैश खिलाड़ी रवि दीक्षित कानपुर टीएसएच 2024 गोल्ड मेडल विजेता है। इससे पहले वह फस्र्ट इंडियन एशियान चैंपियन और मलेशियाई चैंपियन नेशनल गेम 2022 -23 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। नेशनल डबल्स 2014 में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। रवि दीक्षित जिले का नाम रोशन करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में अच्छे खेल के दम पर रवि ने जिले का नाम रोशन किया है।

-------------

डिप्टी जेलर बनकर विक्रांत ने किया जिले का नाम रोशन

गांव बढ़ापुर निवासी यशपाल सिंह के पुत्र विक्रांत चौधरी ने वर्ष 2023 में पीसीएस क्वालीफाई कर अपने माता के साथ जिले का नाम रोशन किया है। विक्रांत ने 32 वीं रैंक हासिल की थी और विक्रांत चौधरी ने डिप्टी जेलर बनकर जिले का नाम रोशन किया। विक्रांत एसडीएम बनने का सपना देख रहे है और सपना पूरा करने को मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें