करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
Bijnor News - दरियापुर के ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 32 वर्षीय मजदूर विशाल कुमार की हाईटेंशन लाइन के करंट लगने से मौत हो गई। वह ट्रक से लकड़ी उतारते समय करंट की चपेट में आया। घटना के बाद परिजन शव को बिना किसी कार्रवाई...
दरियापुर स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गये। सोमवार को नजीबाबाद के ग्राम दरियापुर स्थित एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईंट भट्ठे पर जलाने के लिये ट्रक से लकड़ी लाई गई थी। मजदूर ट्रक में से लकड़ी उतार रहे थे तभी लगभग 32 वर्षीय एक मजदूर विशाल कुमार निवासी बाजोवाला को तेज करंट लगा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
ट्रक में लकड़ियां गीली थी और जब मजदूर लकड़ी उतार रहा था तो हाईटेंशन लाइन से छू गई और करंट दौड़ गया। करंट लगने से ट्रक में भी आग लग गई। आनन फानन युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतक को घर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।