Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTragic Death of Himanshu in Thar Accident Sparks Outrage

नम आंखों से हिमांशु का अंतिम संस्कार, चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

गुरुवार को हिमांशु प्रजापति का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, जिससे परिजनों में चीखपुकार मच गई। अंतिम संस्कार खो नदी पर किया गया। आरोप है कि आरोपी चालक हिमांशु का शव छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 06:04 PM
share Share

थार की टक्कर से मारे गए हिमांशु का शव गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो चीखपुकार मच गई। नम आंखों से परिजनों ने खो नदी पर उसका अंतिम संस्कार किया। जहां हिमांशु के चचेरे भाई ने शव को मुखाग्नि दी। परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बुधवार को मोहल्ला फतेहनगर निवासी बाइक सवार हिमांशु प्रजापति की थार से टक्कर होने पर में मौत हो गई थी। आरोप है कि चालक धामपुर के निजी अस्पताल के बाहर हिमांशु का शव रखकर फरार हो गया था। उसने अपनी गाड़ी भी वहीं छोड़ दी थी। सूचना पर परिजन धामपुर पहुंचे और हिमांशु के शव को शेरकोट थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया। परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। हालांकि बाद में सीओ अंजनी चतुर्वेदी के समझाने पर किसी प्रकार परिजन मानें और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मामले में गुरुवार को परिजनों ने कोई तहरीर या शिकायत नहीं की। पुलिस की माने तो तहरीर मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें