Three-Day Sports Event Concludes at Kunwar Satyaveer College MBA Team Triumphs शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में छायांक रहे अव्वल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsThree-Day Sports Event Concludes at Kunwar Satyaveer College MBA Team Triumphs

शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में छायांक रहे अव्वल

Bijnor News - कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा का समापन हुआ। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। MBA ने मेकाट्रोनिक्स के खिलाफ 75 रन से जीत दर्ज की। कैरम और शॉट पुट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 3 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में छायांक रहे अव्वल

कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट प्रांगण में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा के तीसरे दिन स्पर्धा का समापन हुआ। स्पर्धा के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल व डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। क्रीडा इंचार्ज विनीत कुमार ने बताया कि फाइनल मैच एमबीए व मेकाट्रोनिक्स के बीच हुआ। जिसमें टीम एमबीए ने 75 रन से जीत दर्ज की। अंत में विजयी टीम एमबीए का मैच कॉलेज स्टाफ के साथ हुआ जिसमें एमबीए की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कैरम मैच में छात्र वर्ग सिंगल में यशी विजय रही व डबल्स में सलोनी और यशी विजय रहीं।

शॉट पुट में छात्र वर्ग में छायांक तोमर प्रथम स्थान, नमन दीप द्वितीय स्थान व प्रद्युत बिश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शॉट पुट छात्रा वर्ग में प्राची ने प्रथम स्थान, छवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में छायांक तोमर प्रथम स्थान, आतिफ मलिक द्वितीय स्थान व कुलवीर त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में छवि ने प्रथम स्थान व प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में कार्यक्रम में संस्था निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल ने क्रीडा इंचार्ज विनीत कुमार सहित स्टाफ के सभी सदस्यो को स्पर्धा के सफल कार्यक्रम हेतु बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।