Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरGrand Celebration of Kshamavani Festival by Digambar Jain Community with Adinath Bhagwan s Procession

अहिंसा परमोधर्म के जयघोष से गूंज उठा वातावरण

दिगंबर जैन समाज ने क्षमावणी पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर क्षमा मांगी। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:48 PM
share Share

दिगंबर जैन समाज की ओर से क्षमावणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की शोभायात्रा में अंहिसा परमोधर्म का संदेश दिया गया। क्षमावणी पर्व पर सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे से गले मिलते हुए क्षमा याचना की। बुधवार को दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ की शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा से पूर्व बोलियों में श्रीजी को गोद में लेकर बैठने की बोली (खवासी) की बोली प्रथम जैन पुत्र प्रियांशु जैन ने, सारथी की बोली अनूप जैन, कुबेर की बोली पार्ष्व जैन, सौधर्म इन्द्र की बोली सम्यक जैन पुत्र अंकित जैन, अरिहंत जैन पुत्र संजय जैन, महिला वर्ग आरती की बोली निशि जैन ने ली।

शोभायात्रा प्रारंभ की बोली मंजु जैन ने की। सौधर्म इंद्र की सवारी, मुख्य रथ पर विराजमान तीर्थंकर आदिनाथ की प्रतिमा, चमर रथ, श्री अहिंसा परमोधर्म का गडूलना, मानक स्तंभ सहित तमाम मुख्य आकर्षण केंद्र रहे। शोभायात्रा नगर के दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर दिगम्बर जैन सरजायती मंदिर, मिशन कम्पाउंड, जगन्नााथ चौराहा, बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार से होकर मूर्ति देवी कन्या इंटर कालेज पहुंची। मार्ग में समाज की ओर से अपनी गलतियों की क्षमा मांगी साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का विरोध एवं पौधे लगाने का आह्वान किया।

श्रीजी का पांडुकशिला पर अभिषेक करने के बाद वापस बालक राम मोहल्ले से होती हुई दिगंबर जैन पंचायती मंदिर वापस पहुंची। जहां आदिनाथ भगवान का अभिषेक व प्रक्षाल किया गया। उसके बाद श्रीजी की आरती हुई। तीर्थंकर आदिनाथ भगवान को वेदी पर विराजमान किया गया। प्रधान दीपक जैन, मंत्री नीरज जैन व जितेन्द्र जैन ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

मौके पर सचिन जैन, पारस नाथ जैन, निशु जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, स्नेहलता, वंदना, संजय, राहुल, सरस्वती जैन, हिमांशु जैन, धीरज, विकास, विनोद, मनीष जैन व समस्त समाज शामिल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें