जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परिणाम की घोषणा, विजेता सम्मानित
Bijnor News - कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में प्रतिभा खोज परीक्षा-2025 के परिणामों की घोषणा की गई। 8150 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीराम आश्रेय ने दीप प्रज्ज्वलित किया। विजेताओं को पुरस्कार...

कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में सोमवार को जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीराम आश्रेय एवं कालेज के संस्थापक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा-2025 में समस्त जनपद के लगभग सभी विद्यालयों से 8150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया था। प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम कृष्णा कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजन के अंतर्गत प्रतिभा खोज के मेधावी विजेताओं को सम्मानित किया।
जिसमें प्रथम रुद्राक्ष पंडित को 51000 रुपये, द्वितीय दुष्यंत व कृतिका को 21000 रुपये, तृतीय दुर्गेश को 11000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। दक्षता सूची में स्थान पाने वाले 250 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। संचालन डा. संगीता सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।