Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDistrict Administration Ensures Benefits for Manual Scavengers Amid Complaints

पैसे लेने की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई मैन्युअल स्कैवेंजर योजनाओं से वंचित है, तो उसे लाभ दिया जाएगा। उन्होंने शिकायत की जांच के निर्देश दिए और कहा कि 1 अक्टूबर से कैंपों का आयोजन कर मैन्युअल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 05:51 PM
share Share

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में यदि कोई भी मैन्युअल स्कैवेंजर किसी योजनाओं से वंचित पाया जाता है तो मैनुअल स्कैन्युजर्स के संबंध में जारी शासन आदेश के अनुपालन में सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने संगठन के सदस्य द्वारा मैन्युअल स्कैवेंजर्स योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों से फॉर्म भरने में पैसे लेने की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इन प्रकरणों की जांच कराए और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उससे धनराशि वसूल करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। डीएम ने गुरुवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में कैंपों के आयोजन का स्थान चिन्हित करें और उसकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर से चिन्हित स्थानों पर कैंपों का आयोजन कर मैन्युअल स्कैवेंजर्स एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए वृहद स्तर पर कैंपो का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अजय कुमार, डीएसटीओ धर्म सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें