Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsUttar Pradesh Board Exam 23 000 Students Appear for English Paper Under CCTV Surveillance

अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 23 हजार विद्यार्थी हुए शामिल

Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 7 March 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 23 हजार विद्यार्थी हुए शामिल

ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार की सुबह पाली अंग्रेजी विषय में कुल 23 हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग की। परीक्षा में शामिल विद्यार्थिओं पर सीसीटीवी कैमरे की नजर बनी रही। जिले में कुल 94 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा बन रही है। गेट पर चेकिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिली।

जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि सुबह पाली हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय में कुल 24 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड की परीक्षा जिले में कुल 94 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की निगाहबानी बनी रही। नकल विहीन परीक्षा कराने को कुल तीन जोनल और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती केंद्रों पर बनी रही। वाहनों में सवार मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे। परीक्षा में शामिल हर विद्यार्थियों पर सीसीटीवी कैमरे की निगाहबानी बनी रही। गेट पर छात्र-छात्राओं के सघन जांच के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति मिली। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में सुबह निर्धारित समय के पूर्व ही विद्यार्थियों का आगमन होना शुरू हो गया था। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती बनी रही। वही, थाना प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स संग केंद्रों पर चक्रमणक रते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें