Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsFarmer Registration Achieves 44 944 Registrations Amid Technical Delays in Knowledgepur

जिले में 44944 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री

Bhadoni News - जिले में 44944 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री जिले में 44944 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री जिले में 44944 किसानों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री जिले में

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 15 Jan 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा अब तक 44 हजार 944 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का काम किया जा चुका है। तकनीकी फाल्ट के चलते तीन माह तक यह कार्य ठप था। 25 नवंबर से शुरू हुआ तो अब तक 44944 किसानों का फार्मरी रजिस्ट्री हो चुका है। शेष करीब एक लाख 75 हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का काम निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा।

उप कृषि निदेशक डा. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि पीएम सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री जरूरी कर दी गई है। फार्मर रजिस्ट्री सात जुलाई से सात अगस्त तक होना था लेकिन पोर्टल में दिक्कत होने के कारण रोक दी गई थी। 25 नवंबर से फार्मरी रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है। अब तक कुल 44944 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री हो चुका है। एक बुनियादी रजिस्ट्री होगी। जिसमें किसानों का पूरा विवरण दर्ज होगा। किसान रजिस्ट्री, किसानों का डिजिटल डाटा बेस होगा। इसमें किसान की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। फार्मर रजिस्ट्री से कुल दो लाख 25 हजार किसान लाभान्वित होंगे। जिसमें किसानों का पूरा विवरण दर्ज होगा। किसान रजिस्ट्री, किसानों का डिजिटल डाटा बेस होगा। इसमें किसान की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए खसरा खतौनी में दर्ज अभिलेख का उपयोग किया जाएगा। नई व्यवस्था के अनुसार यदि कोई किसान या उसका परिवार किसान रजिस्ट्री अभियान के तहत अपना नाम दर्ज नहीं कराता है तो उसे भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त सहित अन्य योजनाओं के लाभ नहीं मिलेगा। यही नहीं, एक बार डाटा तैयार होने के बाद भविष्य में किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग से सत्यापन नहीं करवाना होगा। किसानों को इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ तो मिलेगा। बताया कि कुल एक लाख 90 हजार किसान पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं जबकि कुल 2.25 लाख किसानों की यह रजिस्ट्री बनाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें