Battle over Rana Sanga Agra administration s litmus test more than 5000 police PAC and RAF deployed राणा सांगा पर संग्राम; आगरा प्रशासन की कल अग्निपरीक्षा, 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBattle over Rana Sanga Agra administration s litmus test more than 5000 police PAC and RAF deployed

राणा सांगा पर संग्राम; आगरा प्रशासन की कल अग्निपरीक्षा, 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात

आगरा में क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ाई हुई है। राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर आक्रोशित करणी सेना समेत अन्य संगठनों ने इस सम्मेलन को लेकर कई मांगे रखी हैं। मांग पूरी नहीं होने पर सांसद के घर कूच करने की चेतावनी दी है।

Yogesh Yadav आगरा, प्रमुख संवाददाताFri, 11 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
राणा सांगा पर संग्राम; आगरा प्रशासन की कल अग्निपरीक्षा, 5000 से अधिक पुलिस-पीएसी और RAF तैनात

राणा सांग पर राज्यसभा में बयान देकर करणी सेना समेत कई क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर एक बार फिर शनिवार को धावा बोलने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए पहले आगरा के गढ़ी रामी मैदान में क्षत्रिय समाज की तरफ से रक्त स्वाभिमान सम्मेलन बुलाया गया है। इसी सम्मेलन के बाद सुमन के घर पर कूच करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी गई है। इससे अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। शनिवार दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा किया जा है। इसके लिए समाज से जुड़े करीब 10 संगठनों ने अपने लोगों से पहुंचने का आह्वान किया है। अधिकारियों ने पुलिस की छुट्टियों पर रोक लगाते हुए भीड़ नियंत्रित करने की पूरी तैयारी की गई है। पांच हजार से अधिक पुलिस, पीएसी और आरएएफ बलों की तैनाती की गई है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर भी पहरेदारी सख्त कर दी गई है।

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि राणा सांगा की जयंती के आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी गई है। पूर्व में करणी सेना बवाल कर चुकी है। आयोजन में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें भड़काने वाले बयान दिए जा रहे हैं। आयोजकों ने भी यह कहा था कि शाम पांच बजे के बाद सपा सांसद के घर के लिए कूच करेंगे। पुलिस ने इसी के मद्देनजर सुरक्षा प्लान तैयार किया है।

ये भी पढ़ें:माफी नही मांगी तो सपा सांसद के घर करेंगे कूच, करणी सेना प्रमुख का ऐलान

पुलिस की ये होंगी व्यवस्थाएं

शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक रास्ते पर पुलिस के बैरियर होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, पीएसी और आरआरएफ को लगाया गया है। ड्रोन से नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल से शहर तक आने वाले रास्ते पर हर दो किलोमीटर की दूरी पर फोर्स तैनात है। नौ कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ के अलावा चार डीसीपी, तीन एडीसीपी, 12 एसीपी 21 थाना प्रभारी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 2500 सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने होटल, धर्मशाला और रेलवे स्टेशन भी खंगाल डाले।

ये भी पढ़ें:राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर बवाल, सपा सांसद के घर करणी सेना का धावा, लाठीचार्ज

सांसद के घर पर रहेगा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर बवाल की आशंका है। पुलिस सीसीटीवी से भी सड़कों पर नजर रखेगी। जिस गाड़ी में डंडा और झंडा होगा उसे नहीं जाने दिया जाएगा। जबर्दस्ती करने वालों की गाड़ी सीज कर दी जाएगी। लोगों को हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के पास कई बज्र वाहन तैनात किए हैं। जिस मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा उसके चारों तरफ पुलिस और पीएसी के जवान रहेंगे।

प्रशासन ने ली है सुरक्षा की गारंटी: सुमन

इस सबके बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन का कहना है कि उन्हें किसी तरह का भय नहीं है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की गारंटी ली है। शुक्रवार को वे अपने आवास पर समर्थकों के साथ बातचीत करते रहे। शनिवार को शांति मार्च निकालने की अनुमति के सवाल पर सांसद सुमन का कहना था कि अनुमति देना न देना प्रशासन का मसला है। अपनी सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का डर नहीं है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने सुरक्षा की गारंटी ली है।