Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीTeachers Protest Against NPS-UPS in Basti Demand Old Pension Restoration

काली पट्टी बांध शिक्षिकाओं ने की ओपीएस की मांग

बस्ती में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने एनपीएस-यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। अटेवा के नेतृत्व में यह आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन की बहाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 4 Sep 2024 09:14 PM
share Share

बस्ती। एनपीएस-यूपीएस के विरोध में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अटेवा के नेतृत्व में जिले के अन्य स्कूलों व कार्यालयों में विरोध-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षिकाओं ने कहा कि पुरानी पेंशन के बगैर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। अटेवा जिला संयोजक तौआब अली ने जोर देकर कहा कि संगठन शिक्षकों कर्मचारियों के बुढ़ापे को एनपीएस तथा यूपीएस के हाथों बर्बाद नहीं होने देगा। जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती संगठन संघर्ष जारी रखेगा। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस को झुनझुना मात्र बताया। जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी ने यूपीएस को एनपीएस से भी खराब बताया। माध्यमिक संघ एकजुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा ने यूपीएस को कर्मचारियों का फंड हड़पने वाली व्यवस्था बताया। जिला संरक्षक प्रमोद ओझा, बृजेश वर्मा, देवेंद्र तिवारी, सुनील मौर्या,अनीश अहमद, नीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें