अनियंत्रित बस पेड़ से भिड़ी, बाल-बाल बचे यात्री
Basti News - बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि बस गड्डे में पटलने से बच गई। इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। चालक ने बताया कि बस...

बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही पेड़ से टकराने के बाद बस गड्डे में पटलने से बच गई। हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर प्राइवेट बस से एक दर्जन सवारी बैठाकर लखनऊ जा रहे थे। अभी वह बरगदवा गांव के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टक्कर से गड्डे में पटलने से बच गईं। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक मेराज हुसैन ने बताया बस को डुमरियागंज से करीब एक दर्जन सवारी बैठाकर लखनऊ जा रहे थे।
दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। दूसरे वाहन से यत्रियों को लखनऊ भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।