Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीNepal-India Border Sees Surge in Smuggling of Chinese Goods and Other Items

नेपाल के नवलपरासी सीमा से चाइनीज लहसुन की बढ़ी तस्करी

नेपाल के नवलपरासी जिले से चाइनीज लहसुन, लाइटर समेत अन्य सामान की तस्करी महराजगंज जिले के ठूठीबारी सीमा क्षेत्र में जोरों पर है। नेपाल में सस्ता और भारतीय बाजार में महंगा होने के चलते तस्कर ब्लैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 Aug 2024 06:44 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के नवलपरासी जिले से इन दिनों महराजगंज जिले के ठूठीबारी सरहदी क्षेत्र में चाईनीज लहसुन, लाइटर समेत अन्य सामान की तस्करी जोरों पर है। सब्सिडी के चलते विदेशी सामानों के दाम में छूट से नेपाल में सस्ता व भारतीय बाजार में दाम महंगा होने से तस्कर चोरी-छिपे चाइनीज सामानों को भारतीय ब्लैक मार्केट में पहुंचा दे रहे हैं। इसके बदले उनकी मोटी कमाई हो रही है। भारतीय सीमा में राजस्व का नुकसान हो रहा है।

चीन से लहसुन, लाइटर तीसरे देश भारत के कोलकाता बंदरगाह पर कंटेनर में आता है। इन कंटेनर को बीरगंज बार्डर से नेपाल पहुंचाया जा रहा है। सब्सिडी के चलते नेपाल में चाइनीज लहसुन व लाइटर सस्ता है। पर, भारतीय बाजार में दर महंगा है। दाम में अंतर के चलते नेपाल के तस्कर चीन से आए सामानों को तस्करी के जरिए नवलपरासी जिले के बार्डर से भारतीय सीमा में पहुंचा दे रहे हैं।

भारतीय सीमा से नेपाल में इन सामानों की तस्करी

भारत से नेपाल में तस्करी कर लाए जाने वाले सामानों में बकरी, रेशम, मछली, स्टीम चावल, मोबाइल, मोबाइल पार्ट्स, काजू, मूंगफली, चीनी, जूते, चप्पल, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल हैं। इन दिनों सीमा क्षेत्र से दोनों देशों के बीच तस्करी में भारी वृद्धि हुई है। जिले के भुजहवा, पचपेड़ा, बसहिया, झूलनीपुर अमानीगंज, गेरमी, बिसुन पुरा, रामनगर चौराहों से इन सामानों की तस्करी बड़े पैमाने पर शुरू है। आरोप है कि सीमावर्ती इलाकों में सशस्त्र बलों और नेपाल पुलिस के प्रभारी अधीनस्थ व्यवसायियों से यह कहकर पैसा वसूल रहे हैं कि उन्हें यह पैसा उच्च अधिकारियों को देना होगा। व्यापारी रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक भारत से नेपाल लाए गए बकरी को सीमा क्षेत्र और गोपीगंज में पिंजरों में बंद करके रखते हैं। बताया जाता है कि धंधेबाज फर्जी बिल बनाकर उसमें रखे गये बकरे-बकरियों को दूसरे जगहों पर भेज देते हैं। कुछ दिन पहले भारत ले जाया जा रहा लहसुन और भारत से नेपाल ले जाया जा रहा मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था।

नेपाल में बढ़ी तस्करी वाले सामानों की बरामदगी

नवलपरासी के प्रमुख जिलाधिकारी स्कीम श्रेष्ठ ने बताया कि 20 दिन पहले नेपाल से एक ट्रक लहसुन भारत ले जाया गया था। कुछ दिन पहले एक ट्रक बकरों को जब्त किया गया था। एक सप्ताह पहले ही सशस्त्र पुलिस ने 33 लाख के मोबाइल फोन और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले टैम्पर जब्त किये थे। सीमा शुल्क कार्यालय के प्रमुख बुद्धि बहादुर चुडाल ने बताया कि एक माह के अंदर 53 बोरी चीनी व लहसुन बरामद किया गया है। इस दौरान जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी के प्रमुख एसपी ज्ञानेंद्र फुयाल एवं नवलपरासी के प्रमुख एसपी प्रकाश वागले ने बताया कि चोरी और निर्यात को नियंत्रण करने वाली इकाई को सख्ती से सक्रिय कर दिया गया है। जो निगरानी भी कर रहे हैं। पुलिस की मिलीभगत से तस्करी के आरोपों को लेकर लुंबिनी पुलिस जिला प्रमुख पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कुबेर कदायत ने कहा कि उन्होंने जिले को चोरी और तस्करी पर नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. 5 विन्ध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय के उप महा निरीक्षक डीआईजी अभि कुमार खत्री ने कहा कि चोरी, तस्करी और राजस्व पर नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें