Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीIndian Workers Union Requests PM to Increase Minimum Pension to 5000 Under EPS 1995

न्यूनतम पेंशन स्कीम के तहत पांच हजार मासिक हो पेंशन

भारतीय मजदूर संघ ने पीएम को ज्ञापन भेजकर कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की। उन्होंने महंगाई भत्ते के साथ पेंशन राशि का भुगतान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 19 Sep 2024 09:01 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ ने कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी के लिए पीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा। डीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में मांग किया गया कि कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत देय पेंशन राशि में मासिक बढ़ोत्तरी एक हजार की जगह पर पांच हजार किया जाए। कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ जोड़कर भुगतान हो। सभी पेंशनधारकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले। ज्ञापन देते समय बीएमएस से संबंधित कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। बीएमएस जिला महामंत्री ओपी गुप्ता ने बताया की वर्तमान में कर्मचारियों को पेंशन स्कीम के तहत महज एक हजार रुपया पेंशन दिया जा रहा है। इसे बढ़ाकर पांच हजार किया जाए।

इस दौरान अजय तिवारी, राहुल, विक्रम प्रताप सिंह, उमेश मिश्रा, आर्यन राय, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, लालचंद सहित जिले के कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें