Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीFourth Phase of ITI Admissions Begins in Basti Limited Seats Available

आईटीआई : खाली सीटें पर प्रवेश के लिए चौथा चरण शुरू

बस्ती में राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश का चौथा चरण बुधवार से शुरू हो गया है। जिले में चार राजकीय और 26 निजी आईटीआई हैं। बची हुई सीटों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं और चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 18 Sep 2024 08:48 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश का चौथा चरण बुधवार से शुरू हुआ। जिले में चार राजकीय व 26 निजी आईटीआई हैं। राजकीय आईटीआई की बची हुई सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। राजकीय आईटीआई बस्ती के प्रधानाचार्य व नोडल गोविंद कुमार का कहना है कि प्रवेश के लिए यह अंतिम अवसर है। बस्ती के अलावा राजकीय आईटीआई हर्रैया, रुधौली व चिलवनिया के विभिन्न ट्रेड में बची हुई सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आईटीआई में प्रवेश के लिए तीन चरण पूरे किए जा चुके हैं। तीन चरणों में चली प्रवेश प्रक्रिया में 52 प्रतिशत सीटे ही भरी जा चुकी हैं। शेष सीटें भरने के लिए नए सिरे से भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया 23 सितम्बर तक चलेगी। अधिकारियों का कहना है कि चौथे चरण के लिए परिषद की वेबसाइट पर जाकर रैंक पर क्लिक करते ही दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी का रैंक तथा नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्रदर्शित होगी। पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर रैंक प्रदर्शित होने लगेगी। इसका प्रिंट आउट निकालकर नोडल आईटीआई में जमा कराएंगे। रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश लिया जा सकेगा। जनपद की चारो राजकीय आईटीआई में कुल 2020 सीटे हैं, इसमें से कुल 1062 सीट पर प्रवेश लिया जा चुका है। शेष सीट पर प्रवेश होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें