राजस्व टीम ने धार्मिक स्थल से हटाया अतिक्रमण
Basti News - बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के गढ़वल का माहौल उस समय फिर से गर्म हो

बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के गढ़वल का माहौल उस समय फिर से गर्म हो गया, जब एसडीएम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने पहुंचा। एसडीएम, सीओ, नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल की टीम ने मौके पर जमीन की पैमाइश की। जमीन पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण पाया गया। टीम ने अस्थायी अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया, जबकि स्थायी अतिक्रमण को हटाने की विधिक प्रक्रिया शुरू की गई। कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्य मौके पर ही धरना दे रहे थे, जिन्हें आश्वासन देकर हटाया गया। नगर पंचायत के गढ़वल में 45 च गाटा संख्या मिनजुमला नंबर है।
46 एअर के इस नंबर में काली मंदिर, कुछ आबादी और कुछ लोगों के नंबर हैं। 2022 में गांव में मंगेश शर्मा ने शिकायत किया कि काली मंदिर की जमीन पर गैर समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कुछ कब्जा स्थायी है तो कुछ अस्थायी है। शिकायतों का दौर चलता रहा। एक माह पहले बजरंग दल ने प्रकरण को उठाना शुरू किया। संगठन के मनमोहन त्रिपाठी, स्नेह कुमार पांडेय, अनिल प्रजापति, राहुल पांडेय आदि ने डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम, प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार से मुलाकात कर गाटे में काली स्थान के जमीन की पैमाइश कराने की मांग शुरू की। मौके पर तहसीलदार की टीम गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। समस्या का समाधान होता नहीं देख बजरंग दल ने काली स्थान पर धरना व अनशन की घोषणा कर दी। गढ़वल में काली स्थान पर धरने की बात को लेकर माहौल गर्म हो गया। बजरंग दल कार्यकर्ता तंबू लगाकर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण पांडेय, नायब तहसीलदार सदर कौशलेन्द्र सिंह, एसओ वाल्टरगंज, राजस्व निरीक्षक शिवनरायन, सत्तार अली, लेखपाल हरि सिंह, राधेश्याम भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने जमीन की पैमाइश किया। नायब तहसीलदार कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि पैमाइश के दौरान काली स्थान की जमीन पर मिले अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया है। करीब 18 एअर जमीन पर स्थायी निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। उस अतिक्रमण को हटाने के लिए विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना दे रहे बजरंग दल कार्यकर्ता समाप्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।