सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावियों का हुआ सम्मान
Balia News - रसड़ा के प्रताप पब्लिक स्कूल में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में टॉपर छात्रों को प्रधानाचार्य विनोद वर्मा और प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर...

रसड़ा। प्रताप पब्लिक स्कूल (छितौनी-रसड़ा) में शनिवार को छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें सीबीएसई बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य विनोद वर्मा व प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कक्षा 12वीं के अंशिका सिंह, युराज जायसवाल, अनन्या गुप्ता, शुभम यादव, आयुषी सिंह तथा 10वीं के ब्यूटी यादव, गरिमा यादव, वंशिका गुप्ता, श्रुति सिंह, कृष्णानंद का सम्मान किया गया।इस दौरान शिक्षक मनोज सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय चौहान, अभय मौर्य, सुरेश, अजय ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।