CMO Rajiv Nigam Inspects Rudhauli CHC Addresses Service Issues सीएमओ पहुंचे रुधौली, हीटवेव व संस्थागत प्रसव की स्थिति जांची, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCMO Rajiv Nigam Inspects Rudhauli CHC Addresses Service Issues

सीएमओ पहुंचे रुधौली, हीटवेव व संस्थागत प्रसव की स्थिति जांची

Basti News - रुधौली सीएचसी में सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम और एनसीडी रूम का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर दिशा-निर्देश दिए। महिला चिकित्सक की कमी को जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 20 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ पहुंचे रुधौली, हीटवेव व संस्थागत प्रसव की स्थिति जांची

रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी रुधौली में शनिवार को सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने औचक निरीक्षण किया। सीएमओ जब सीएचसी पहुंचे तो कर्मियों में खलबली मच गई। उन्होंने यहां ओपीडी की जांच की। मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की जांच की, साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। ओपीडी में जिला अस्पताल के चिकित्सक सर्जन डॉ. राजेश पटेल मौजूद मिले। वह नसबंदी शिविर के लिए वहां पहुंचे थे। सीएमओ ने लेबर रूम में पहुंचकर स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता से प्रसव से संबंधित जानकारी ली। एनबीएचयू रूम का निरीक्षण किया। एनसीडी रूम में हेल्थ एटीएम मशीन का निरीक्षण किया, मशीन खराब मिली। एक्स-रे रूम, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण कर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए। सीएचसी पर महिला चिकित्सक नहीं होने पर जल्द तैनाती का आश्वासन दिया गया। आयुष चिकित्सक डॉ. भावना गुप्ता की तैनाती है जो महिला मरीजों की जांच करती हैं। सीएमओ ने हीटवेव से बचाव के लिए निर्देशित किया। एक रूम में चार बेड आरक्षित करते हुए दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाहर के पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कराने के लिए कहा। डॉ. प्रदीप गुप्ता, फार्मासिस्ट काजी एहतेशाम हुसैन, फार्मासिस्ट जितेंद्र शुक्ला, एलटी राकेशधर द्विवेदी, नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार, हरीश कुमार, डीईओ विकास शर्मा, एक्सरे टेक्निशियन गिरिजेश पाठक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।