ATM Theft Young Man Loses 74 000 in Captainganj एटीएम बदलकर उचक्कों ने उड़े 74 हजार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsATM Theft Young Man Loses 74 000 in Captainganj

एटीएम बदलकर उचक्कों ने उड़े 74 हजार

Basti News - बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में महाराजगंज कस्बे में एक युवक का एटीएम बदलकर उच्चको ने 74 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित कुणाल ने शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम बदलकर उचक्कों ने उड़े 74 हजार

बस्ती, निज संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में लगे एटीएम पर पैसा निकालने गए युवक का एटीएम बदल कर उच्चको ने कई बार में 74 हजार रूपए दूसरे एटीएम से निकाल लिए। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी कुणाल पुत्र हजारी ने कप्तानगंज पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि वह अपने मौसी आरती देवी पत्नी रामनारायण का एटीएम लेकर 12 मार्च 2025 को महाराजगंज कस्बे में लगे एटीएम से पैसा निकालने गया था जहां उसका एटीएम कार्ड मशीन में फस गया उसने टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी की जिस पर जवाब मिला कि शाम तक कर्मचारी पहुंचकर आपका एटीएम निकाल देंगे लेकिन जब उसने दूसरे दिन अपने खाते को चेक कराया तो देखा कि एटीएम कार्ड से की बार में 74 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।

पीड़ित कुनाल का कहना है कि उसने कप्तानगंज थाने पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड ने बताया मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।