तड़के सुबह से बिकती है देसी शराब, वीडियो वायरल
Bareily News - भीमलौर गांव में देसी शराब की दुकान सुबह जल्दी खुल जाती है, जिससे महिलाएं विरोध करती हैं। रविवार को विरोध के दौरान गाली-गलौज की घटनाएं हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय सेल्समैन...

चौकी क्षेत्र के गांव भीमलौर में देसी शराब की दुकान पर तड़के सुबह से ही बिक्री शुरू हो जाती है। यही हाल बरसेर का है। रविवार को महिलाओं के विरोध करने पर गाली-गलौज की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शराब की दुकान खुलने का समय सुबह दस बजे का है, लेकिन भीमलौर में सुबह तड़के से ही देसी शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। रविवार को महिलाओं ने इसका विरोध किया तो मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। एक व्यक्ति ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। भीमलौर गांव में देसी शराब की दुकान है।
दुकान पर सेल्समैन है। दुकान के पड़ोस में शीला देवी और विजेंद्र सिंह का घर है। उनका आरोप है कि प्रतिदिन सेल्समैन पांच बजे शराब बेचना शुरू कर देता है। यही नहीं शाम को बंद होने के बाद रात के 12 से एक बजे तक शराब बेची जाती है। आए दिन शराब पीकर लोग यहां झगड़ा करते हैं और गालियां बकते हैं। वहीं बरसेर क्षेत्र में कई स्थानों पर तड़के सुबह से देर रात तक शराब बेची जाती है। चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर मामला संज्ञान में आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।