Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीUrban Co-operative Bank Annual Meeting Digital Transformation and Increased Dividend Approved

अर्बन कोऑपरेटिव को शेड्यूल बैंक बनाएंगे: श्रुति गंगवार

उन्होंने यह भी बताया कि इस सामान्य निकायों द्वारा 12 प्रतिशत लाभांश देने की स्वीकृति दी गई है, जो पिछले साल से एक फीसदी अधिक है। वार्षिक बैठक में बैं

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 14 Sep 2024 04:08 PM
share Share

अर्बन को-ऑपरेटवि बैंक की वार्षिक बैठक शनिवार को डीडीपुरम स्थित प्रधान कार्यालय में हुई। इसमें अध्य श्रुति गंगवार ने कहा कि बैंक पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है। अब उनका लक्ष्य इसे शेड्यूल बैंक की श्रेणी में पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सामान्य निकायों द्वारा 12 प्रतिशत लाभांश देने की स्वीकृति दी गई है, जो पिछले साल से एक फीसदी अधिक है। वार्षिक बैठक में बैंक के संस्थापक और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। संतोष गंगवार ने कहा कि बैंक की इस प्रगति का श्रेय क्षेत्र की जनता का बैंक के प्रति असीम विश्वास और अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। बैठक में बैंक के प्रबंधन निदेशक श्रीपाल कश्यप ने 31 मार्च 2023 के सापेक्ष 31 मार्च 2024 के आंकड़े पेश किए। साथ ही उन्होंने बताया कि नेट एनपीए गत वर्षों की भांति शून्य रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें