Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीTeachers Demand Staff Toilets in Schools Cleanliness Campaign Goes Viral on Social Media

एक्स पर दिन भर गूंजी स्टाफ शौचालय बनाने की मांग

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने स्टाफ टॉयलेट की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया। शिक्षकों ने सफाई कर्मचारी की तैनाती की भी मांग उठाई। अभियान में महिला शिक्षिकाओं ने विशेष रूप से भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 16 Sep 2024 07:33 AM
share Share

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्टाफ टॉयलेट की मांग को लेकर एक्स पर अभियान चलाया। प्रदेश भर के तमाम शिक्षकों ने इसे रीट्वीट किया। शिक्षकों ने मजबूती के साथ बेसिक स्कूलों में सफाई कर्मचारी को तैनात करने की मांग भी उठाई। भोजीपुरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अभयपुर में सहायक अध्यापिका नीतू चौधरी ने बीते दिनों फेसबुक के माध्यम से स्टाफ टॉयलेट का मुद्दा उठाया था। आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। हिन्दुस्तान की खबर पूरे देश में वायरल हुई। रविवार को एक्स के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी मांग को उठाया। महिला शिक्षिकाओं ने खासतौर पर अभियान चलाया। पुरुष शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री से स्टाफ शौचालय की मांग की। एक्स पर शौक नहीं मजबूरी है-अलग शौचालय जरूरी है, हर शिक्षक की है यह मांग-अलग शौचालय हमारी शान, बालक-बालिका करें पुकार- स्वच्छ शौचालय हमारा अधिकार जैसे स्लोगन लिख पोस्ट किए। शिक्षकों ने कहा कि हर विद्यालय में औसतन 100 से 200 विद्यार्थी एक शौचालय का प्रतिदिन प्रयोग करते हैं। कर्मचारी न होने के कारण नियमित सफाई भी नहीं होती। अधिकांश शिक्षक व बच्चे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

यूटा ने भी किया अभियान का सपोर्ट

यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी प्रमुखता से अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस समय स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। बिना सफाई कर्मी के यह कैसे सफल हो सकता है? मीडिया प्रभारी सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया, सफाई कर्मी गांव में तैनात तो अवश्य हैं लेकिन अधिकांश विद्यालय में सफाई कर्मी नहीं पहुंचते। इसके लिए शिक्षक अपने स्तर से ही साफ-सफाई की व्यवस्था करते हैं।

अभियान को ‘एक्स पर मिला समर्थन

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ओर से शौचालय को लेकर चले अभियान को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने समर्थन दिया। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय स्वच्छता पखवाडा चल रहा है। ऐसे में बिना सफाईकर्मी के यह कैसे सफल हो सकता है? संगठन की मांग है कि प्रत्येक विद्यालय में सफाईकर्मी की व्यवस्था कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें