Stray Dogs Attack Pregnant Deer Villagers Rescue but Help Arrives Too Late गर्भवती हिरन पर आवारा कुत्तों का हमला, मौत, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStray Dogs Attack Pregnant Deer Villagers Rescue but Help Arrives Too Late

गर्भवती हिरन पर आवारा कुत्तों का हमला, मौत

Bareily News - एक गर्भवती हिरन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कई घंटे तक वन विभाग का कोई कर्मी नहीं आया। घायल हिरन ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। नाराज ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 17 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
गर्भवती हिरन पर आवारा कुत्तों का हमला, मौत

आवारा कुत्तों के झुंड ने एक गर्भवती हिरन पर हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने कुत्तों को लाठी-डंडों से दौड़ा कर मादा हिरन को बचाया। वन विभाग को सूचना देने के कई घंटे तक कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत वन विभाग और डायल 112 से की है। शुक्रवार की दोपहर औरंगाबाद गांव के पास खेतों में एक गर्भवती हिरन घास चर रही थी। तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्तों से खुद को बचाकर हिरन गांव में घुस आई।

उसके पीछे कुत्ते भी गांव में आ गए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से दौड़ाकर कुत्तों को भगाया। आनन फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बीट प्रभारी अकबर अली को दी, लेकिन कई घंटे बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे घायल हिरन ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बाद में वन रक्षक शिवम जौहरी हिरन के शव को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गए। वन कर्मियों के रवैये को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस से मामले की शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।