फरीदपुर बस स्टैंड से दिल्ली के लिए रोडवेज बस का शुभारंभ
Bareily News - विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने शुक्रवार को फरीदपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। फरीदपुर से दिल्ली जाने के लिए पहले कोई बस सेवा नहीं थी।...

विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ फरीदपुर के बस स्टैंड से किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। विधायक ने बरेली तक बस में बैठकर सफर का आनंद लिया। फरीदपुर में दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस सेवा नहीं थी। वहीं पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं रुकती थी। दिल्ली जाने वालों को बरेली जाना पड़ता था। उन्होंने विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल से बस सेवा शुरू करने की मांग की। विधायक की पहल पर फरीदपुर के बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली।
शुक्रवार को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली जाने वाली बस को रवाना किया। इस मौके पर रोहिलखंड डिपो के आरएम एके वाजपेई ने बताया कि दिल्ली के लिए जाने वाली बस प्रतिदिन फरीदपुर के बस स्टैंड से सुबह 6:00 रवाना होगी। उन्होंने जल्द गोला गोकर्णनाथ एवं प्रयागराज के लिए बसों का शुभारंभ किया जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आतिश अग्रवाल, पुष्पेंद्र यादव, शैलेश सिंह बिल्लू, राजेश गुप्ता, भाजपा युवा नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव, विनोद राठौर, राजेश कश्यप, हरिशंकर अग्निहोत्री, सभासद चंदन शुक्ला, मनीष गुप्ता, पर्वत सिंह, हिमांशु शर्मा, हसमुख आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।