Doubling Railway Lines Approved for Bareilly City-Bhojipura and Lal Kuan-Rampur Sections बरेली सिटी से भोजीपुरा, लालकुआं-रामपुर रेल मार्ग पर बनेगी दोहरी रेल लाइन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDoubling Railway Lines Approved for Bareilly City-Bhojipura and Lal Kuan-Rampur Sections

बरेली सिटी से भोजीपुरा, लालकुआं-रामपुर रेल मार्ग पर बनेगी दोहरी रेल लाइन

Bareily News - पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल में बरेली सिटी-भोजीपुरा और लालकुआं-रामपुर रेल मार्ग पर दोहरी रेल लाइन का कार्य शुरू होगा। सर्वे तीन साल पहले हो चुका था, और इस बार के बजट में स्वीकृति मिल गई है। मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
बरेली सिटी से भोजीपुरा, लालकुआं-रामपुर रेल मार्ग पर बनेगी दोहरी रेल लाइन

पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल अपने दो सेक्शन में इस सत्र में दोहरी रेल लाइन का कार्य कराएगा। बरेली सिटी से भोजीपुरा और लालकुआं-रामपुर रेल मार्ग पर कार्य होगा। सर्वे कार्य तीन साल पहले हो गया था। बजट स्वीकृति का इंतजार था, जो इस बार के बजट में मिल गया। हालांकि अभी टोकन मनी के तौर पर 135 करोड़ लगभग मिला है। मई में टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जुलाई में नामित एजेंसी कार्य शुरू कराएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इज्जतनगर रेल मंडल के सभी सेक्शन सिंगल लाइन हैं। अब गाड़ियों की संख्या बढ़ने से दोहरीकरण का कार्य होगा। अगर बरेली सिटी से कोई ट्रेन पीलीभीत की ओर चलती। इस बीच पीलीभीत से भी कोई ट्रेन आ जाए तो सिंगल लाइन के चलते एक ट्रेन को दोहना या इज्जतनगर में रोकना पड़ता है। 2021 में बरेली सिटी-भोजीपुरा तक 18 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने का सर्वे हुआ। बजट के अभाव में प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा। लालकुआं-रामपुर रेलखंड में सबसे अधिक मालगाड़ियों से रेलवे को राजस्व मिलता है। इसलिए इस रूट पर 67 किलोमीटर पर नई रेल गुड्स लाइन बिछाने का सर्वे किया गया। बोर्ड से 2025-26 के बजट में इन दोनों रेलखंड में स्वीकृति मिल गई। 135 करोड़ का टोकल मनी स्वीकृत हुआ है। अप्रैल में टेंडर जारी होने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से विलंब हो गया। अब मई में इंजीनियरिंग विभाग टेंडर प्रक्रिया को पूरा कराएगा। जुलाई में निर्माण एजेंसियां ट्रैक बनाने को प्लेटफार्म बनाने का कार्य शुरू करेंगी। कासगंज से मथुरा तक दोहरी रेल लाइन का प्री सर्वे हो गया है। अब फाइनल सर्वे कराने को कहा गया है। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा का कहना है कि बरेली सिटी से भोजीपुरा और लालकुआं से रामपुर तक दोहरी लाइन डालने की स्वीकृति मिल गई है। बजट भी स्वीकृत हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। कासगंज से मथुरा तक दोहरीकरण को फाइनल सर्वे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।