Anti-Corruption Team Arrests Revenue Inspector for Bribery in Bareilly दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कानून गो गिरफ्तार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAnti-Corruption Team Arrests Revenue Inspector for Bribery in Bareilly

दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कानून गो गिरफ्तार

Bareily News - बरेली में एंटी करप्शन टीम ने कानून गो नरेंद्र पाल गंगवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता पूरनलाल शर्मा ने कृषि भूमि की पैमाइश के लिए आवेदन किया था, लेकिन कानून गो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कानून गो गिरफ्तार

दीप तिवारी : 13बीएलवाई44-रिश्वत लेते गिरफ्तार कानून गो नरेंद्र पाल गंगवार बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक (कानून गो) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम रिठौरा से नवाबगंज के गांव मुड़िया तेली निवासी कानूनगो नरेंद्र पाल गंगवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। पूरन लाल ने बताया कि उन्होंने रिठौरा स्थित खाता संख्या 602 के गाटा संख्या 462 और खाता संख्या 603 के गाटा संख्या 461 की कृषि भूमि की पैमाइश के लिए आवेदन किया था।

मगर कानून गो ने रिश्वत लिए बिना काम करने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की तो इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई गई। मंगलवार शाम को कानूनगो ने नरेंद्र पाल से रिठौरा में ईदगाह के निकट बुलाकर रिश्वत के दस हजार रुपये वसूल किए तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम भी उसके कब्जे से बरामद हो गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।