Uttar Pradesh s Barabanki Hosts Chief Minister Health Fair Treats 4428 Patients बुखार के गंभीर मिले 31 मरीजों को किया गया रेफर , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUttar Pradesh s Barabanki Hosts Chief Minister Health Fair Treats 4428 Patients

बुखार के गंभीर मिले 31 मरीजों को किया गया रेफर

Barabanki News - बाराबंकी में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य शिविर में 4428 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें 1640 महिलाएं, 1720 पुरुष और 1068 बच्चे शामिल थे। गंभीर बुखार के 31 मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 28 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
बुखार के गंभीर मिले 31 मरीजों को किया गया रेफर

बाराबंकी। जिले के सभी 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सुबह पहुंचे चिकित्सकों ने मरीजों का पंजीकरण कर इलाज शुरू किया। सभी स्थानों पर 4428 मरीजों का इलाज कर दवाएं दी गई। शिविर में खोजे गए टीबी के 11 मरीजों का डाटा पोर्टल पर फीड कर उपचार शुरू कराया गया। बुखार के गंभीर मिले 31 मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जन आरोग्य मेले में 1640 महिलाएं, 1720 पुरुष व 1068 बच्चों समेत 4428 मरीजों का इलाज किया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 26 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। इलाज के दौरान बुखार के गंभीर मिले 31 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बुखार के 313 मरीज मिले। सभी का उपचार कर दवाएं दी गई। शिविर में आए 124 मरीजों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें सभी की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई। पंजीकरण के बाद 104 मरीज लीवर की समस्या वाले मिले। वहीं गैस की समस्या से जुड़े 538 मरीज, मधुमेह के 279 मरीज, चर्मरोग के 565 मरीज मिले। स्क्रीनिंग कर टीबी के 11 मरीजों की खोज कर दवाएं दी गई और उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया। खून की कमी से परेशान 48 मरीजों को आयरन की गोलियां बांटी गई। हाइपरटेंशन के 204 मरीज मिले जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में संचालित मन क्लीनिक पर इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया। एएनसी के 263 मरीजों को दवाएं दी गई। अन्य रोग से संबंधित 1185 मरीजों को उपचार के बाद दवाएं दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।