Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीSwachhata Hi Seva Campaign Launched by PM Modi on His Birthday

बाराबंकी-एडिशनल डायरेक्टर ने श्रमदान कर शुरू कराया अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। दूसरे दिन छाया चौराहा पर श्रमदान किया गया, जहां सफाई कर्मियों को किट वितरित की गई। नगरीय निकाय निदेशालय के एडीशनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 18 Sep 2024 12:38 PM
share Share

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन छाया चौराहा पर श्रमदान के साथ शुरू हुआ। नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ के एडिशनल डायरेक्टर ने श्रमदान के साथ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सफाई कर्मियों को किट भी दी गई। नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ के एडीशनल डायरेक्टर अजय त्रिपाठी बुधवार की सुबह नगर पालिका नवाबगंज पहुंचे। वह ईओ संजय कुमार शुक्ल आदि के साथ छाया चौराहा पहुंचे। यहां पहले से एक सैकड़ा सफाई कर्मचारी मौजूद थे। श्री त्रिपाठी ने उन्हें साफ-सफाई के लिए पे्ररित किया। इस दौरान उन्हें टीशट, कैप आदि की किट दी। इसके बाद उन्होंने छाया चौराहा के आसपास श्रमदान के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें