Roadway Bus Conductor Falls Ill During Journey from Kanpur to Bahraich अचानक बेहोश होकर गिरा परिचालक भर्ती, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRoadway Bus Conductor Falls Ill During Journey from Kanpur to Bahraich

अचानक बेहोश होकर गिरा परिचालक भर्ती

Barabanki News - रामनगर में कानपुर से बहराइच जा रही रोडवेज बस के परिचालक ओम नारायण की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें रामनगर के सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 19 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
अचानक बेहोश होकर गिरा परिचालक भर्ती

रामनगर। कानपुर से बहराइच जा रही रोडबेज बस के परिचालक की एक ढाबा पर तबियत खराब हो गई। उनको रामनगर सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। रामनगर के नचना स्थित बाबा ढाबा के पास बहराइच से कानपुर जा रही आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस रविवार को सुबह आठ बजे रुकी थी। जहां यात्री नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान बस के परिचालक ओम नारायण (46) निवासी नवाबगंज थाना कोहना जिला कानपुर नगर को अचानक झटके आने लगे और वे बेहोश होकर गिर गए। बस चालक ने इसकी सूचना परिवहन निगम के अधिकारियों को दी तो तत्काल रामनगर बस स्टेशन इंचार्ज मनीष तिवारी वहां पंहुचे और एम्बुलेंस से रामनगर सीएचसी ले गए।

वहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।