Rapid Progress in Dam Rescue Work Following Inspection by Water Power Minister बांध बचाव कार्य में आई तेजी, मंत्री के निर्देशों के बाद दिखा सुधार, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRapid Progress in Dam Rescue Work Following Inspection by Water Power Minister

बांध बचाव कार्य में आई तेजी, मंत्री के निर्देशों के बाद दिखा सुधार

Barabanki News - रामनगर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निरीक्षण के बाद बांध बचाव कार्यों में तेजी आई है। कुसौरा में रिवेटमेंट कार्य की मरम्मत और कट बोल्डर पत्थर डालने का काम चल रहा है। 200 मीटर लांचिंग एप्रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बांध बचाव कार्य में आई तेजी, मंत्री के निर्देशों के बाद दिखा सुधार

रामनगर। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निरीक्षण के बाद बांध बचाव कार्यों में तेजी आई है। कुसौरा में रिवेटमेंट कार्य की मरम्मत जोरों पर है। शनिवार को मजदूरों से पुराने जाल को खोलकर मानक अनुसार कट बोल्डर पत्थर डालने का काम शुरू कराया गया है। प्रताप कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रकों से कट बोल्डर भी पहुंच चुके हैं जिन्हें ऊपरी जाली में लगाया जा रहा है। साइट पर मौजूद एसडीओ आयुष गर्ग, जेई योगेश और चंद्र प्रकाश कार्यों की निगरानी कर रहे थे। अभी तक 200 मीटर लांचिंग एप्रन व दो कटर कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष 100 मीटर कार्य प्रगति पर है।

वहीं, केदारपुर में बनाए जा रहे 16 जियो बैग स्टड में से 10 पूर्ण हो चुके हैं और शेष 7 निर्माणाधीन हैं। इसके पूरा होने से बबुरी गांव, सरसंडा, बेलहरी, बलई पुरवा समेत आसपास की लगभग दस हजार आबादी को बाढ़ से राहत मिलेगी। एसडीओ नितिन पांडेय कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।