भैसवार में चौथे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
Sonbhadra News - भैसवार गांव में किसानों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। चकबंदी विभाग की अनियमितताओं के खिलाफ किसानों ने मार्च में जिलाधिकारी को शिकायत की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। भारतीय किसान...

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड घोरावल के भैसवार गांव में शनिवार को चौथे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। ज्ञात हो कि भैसवार ग्राम पंचायत में चकबंदी विभाग के व्यापक अनियमितता के विरोध में किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में किसानों द्वारा मार्च महीने में जिलाधिकारी को चकबंदी अनियमितता की शिकायत की गई थी। इसमें डीएम द्वारा चकबंदी अधिकारी को मौके पर जाकर किसानों की समस्याओं की सुनवाई करने और समाधान करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी किसानों के समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। इसके विरोध में सैकड़ो किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
चौथे दिन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव संजय यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, सीताराम मौर्य, रामसूरत मौर्य, मनु विश्वकर्मा, बेचू यादव, रामवृक्ष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।