Two-Year-Old Boy Bitten by Poisonous Snake in Panchrukhiya Village Family Rushes Him to Hospital with Snake सांप के काटने पर मासूम को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, साथ में लाएं मरा सांप, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTwo-Year-Old Boy Bitten by Poisonous Snake in Panchrukhiya Village Family Rushes Him to Hospital with Snake

सांप के काटने पर मासूम को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, साथ में लाएं मरा सांप

काको, निज संवाददाता। बल्कि सांप को मारकर साथ लेकर भी आए। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर को सांप दिखाने से इलाज में मदद मिल सकती है। घायल मासूम की पहचान पचरुखिया निवासी अद्विक कुमार के रूप में हुई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 24 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
सांप के काटने पर मासूम को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल, साथ में लाएं मरा सांप

काको, निज संवाददाता। पचरुखिया गांव में शनिवार की शाम दो वर्षीय मासूम को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए न केवल घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, बल्कि सांप को मारकर साथ लेकर भी आए। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर को सांप दिखाने से इलाज में मदद मिल सकती है। घायल मासूम की पहचान पचरुखिया निवासी अद्विक कुमार के रूप में हुई है। अद्विक घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन दौड़े और तत्काल सांप को मार डाला।इसके

बाद परिजन घबराए हुए अवस्था में मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। परिजन अपने साथ मरा हुआ सांप भी लेकर पहुंचे ताकि डॉक्टर विष की पहचान कर सही उपचार कर सकें। इस दृश्य को देखकर अस्पताल परिसर में मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। मरा हुआ सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और इलाज जारी है। वहीं, इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने परिजनों की तत्परता की सराहना की और इसे बच्चे की जान बचाने में अहम कदम बताया। डॉक्टरों ने भी माना कि सांप की पहचान से इलाज में सहूलियत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।