Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीJackal Attacks Two in Ajmal Patti Village Causing Panic Among Residents

पागल सियार का हमला, मासूम बालक समेत दो घायल

गुरुवार सुबह अजमलपट्टी गांव में एक सियार ने सो रहे दो लोगों पर हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर कांबिंग की और पगचिन्हों का नमूना लिया। पिछले एक महीने से जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 01:23 PM
share Share

कोठी। थाना क्षेत्र के अजमलपट्टी गांव में गुरुवार सुबह सियार ने विस्तर पर सो रहे एक बालक व बे्रड बेचने आए युवक पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना फैलते ही ग्रामीणों में जंगली जानवर को लेकर दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर हरख रेंज के वन विभाग की टीम ने जगंल व खेतों में ग्रामीणों के साथ कांबिंग की। मौके से मिले पगचिन्ह का नमूना लिया। पगचिन्ह सियार के बताए जा रहे हैं। रेंजर ने माना कि सियार के हमले से ही दो लोग घायल हुए हैं। सो रहे मासूम पर हमला बोला : अमेठी जनपद के इंहौना थाना क्षेत्र के गांव अकबर फरसते गांव निवासी मरियम पत्नी शफीक पिछले एक महीना से अपने मायके ग्राम अजमल पट्टी थाना कोठी में पिता सुबरतन के यहां रह रही हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह अपने बेटे मोहम्मद शाहवाज (2) के साथ बरामदे में टीनशेड के नीचे सो रही थी। इसी दौरान एक जंगली जानवर ने आकर शहबाज पर हमला कर दिया। उसकी चीख से मां जाग गई और कुत्ते सरीखा जानवर देख डरकर वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए तो मरियम ने बताया कि कुत्ते की तरह का कोई जानवर ने शाहवाज पर हमला किया। जानवर के हमले से शाहवाज के कमर पर घाव के साफ निशान दिखाई दे रहे थे। इस घटनाल को लेकर ग्रामीण आपस में चर्चा ही कर रहे थे कि अचानक पांच सौ मीटर दूर किसी के चीखने चिल्लाने पर सभी दौड़कर वहां पहुंचे। वहां पर देखा कि गुमटी पर ब्रेड बेचने आया मोहनपुरवा मजरे अजमलपट्टी गांव निवासी शफीक (35) पुत्र लियाकत अली जमीन पर गिरा चीख चिल्ला रहा है। शफीक ने ग्रामीणों को देखा तो डरकर उनके पास आ गया। उसके पैर में घाव के साफ निशान थे। उसने ग्रामीणों को बताया कि कुत्ते जैसा कोई जानवर था, जिसने हमला बोला तो वह साइकिल समेत गिर पड़ा। एक के बाद एक हुई घटनाओं की सूचना पाकर पूरा गांव एकत्र हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर हरख रेंजर प्रदीप सिंह व वनरक्षक अनिल तिवारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को साथ लेकर जंगलों व खेतों में कांबिग की। इस दौरान खेतों में मिले पगचिन्ह की फोटो भी ली। उनके मुताबिक कुत्ते प्रजाति का जानवर है, उन्होंने कहा कि सियार होने की संभावना अधिक है।

दहशत से घरों में दुबक गए बच्चे: करीब एक माह से जिले के अलग अलग स्थानों पर सियार हिंसक होकर लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुवार को कोठी थाना क्षेत्र में सियार के हमले के बाद अजमल पट्टी गांव में एक के बाद एक करके दो घटनाओं को लेकर गांव में लोगों में सियार को लेकर काफी दहशत दिखी। लोगों ने खासतौर से बच्चों को घरों में कैद कर लिया। दोपहर बाद खेतों की ओर गए किसान भी झुण्ड बनाकर हाथों में लाठी-डंडा लेकर ही निकले।

अजमल पट्टी गांव में गुरुवार की सुबह मासूम समेत दो लोगों पर किसी जंगली जानवर के हमला करने की सूचना मिली थी। मौके पर वन कर्मियों को भेज ग्रामीणों के साथ कांबिंग कराई गई। मौके पर मिले पगचिन्ह सियार या कुत्ता प्रजाति के जानवर के हैं। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

- प्रदीप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी हरख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें