Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFather Accuses Two Men of Scamming Son for Saudi Arabia Visa
डेढ़ लाख की ठगी कर युवक को विदेश भेजा
Barabanki News - ग्राम जमीन हुसैनाबाद के अय्याज ने आरोप लगाया कि दो व्यक्तियों ने उनके बेटे नबीर को सऊदी अरब भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए। नबीर को वीजा मिला लेकिन वर्क परमिट नहीं, जिससे वह चोरी-छिपे रह रहा है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 14 May 2025 12:48 AM

सुबेहा। ग्राम जमीन हुसैनाबाद निवासी अय्याज ने आरोप लगाया है कि दो व्यक्तियों ने उनके बेटे नबीर को सऊदी अरब भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए। नबीर को वीजा तो मिल गया लेकिन वर्क परमिट नहीं मिला, जिससे वह वहां चोरी-छिपे रह रहा है। अय्याज ने आशंका जताई है कि उसका बेटा गिरफ्तार हो सकता है। इस मामले में सुबेहा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।