Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीControversy Erupts as Ambedkar Statue is Installed on Government Land in Gayaspur Village

ग्राम सभा की जमीन पर लगाई प्रतिमा को हटाया

सतरिख के गयासपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद हुआ। कुछ ग्रामीणों ने मूर्ति लगाने का विरोध किया और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस ने मूर्ति को हटवाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:23 PM
share Share

सतरिख। थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में बुधवार की रात को ग्राम समाज की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी गई थी। गुरुवार को मूर्ति लगाने का विरोध करते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने सतरिख पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटवा दिया गया। संबंधित मामले में थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि सरकारी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने घूर गड्ढे लगाकर कब्जा किया हैं। कुछ लोग मूर्ति रखकर कब्जा करना चाह रहे हैं। स्थानीय लेखपाल द्वारा जांच कराके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें