Barabanki Supply Clerk Suspended Amid Corruption Allegations in Ration Card Issuance डीएसओ ने आपूर्ति लिपिक को मुख्यालय से किया संबंद्ध, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Supply Clerk Suspended Amid Corruption Allegations in Ration Card Issuance

डीएसओ ने आपूर्ति लिपिक को मुख्यालय से किया संबंद्ध

Barabanki News - बाराबंकी में जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने की शिकायत के बाद आपूर्ति लिपिक शिशिर श्रीवास्तव को मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया है। शिकायतकर्ता ने 500 रुपये की मांग का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 17 May 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
डीएसओ ने आपूर्ति लिपिक को मुख्यालय से किया संबंद्ध

बाराबंकी। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने सिरौलीगौसपुर के आपूर्ति लिपिक शिशिर श्रीवास्तव को मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया है। जबकि आपूर्ति निरीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल जनता दर्शन में राज्यमंत्री खाद्य तथा रसद एवं नागरिक आपूर्ति सतीश शर्मा को शिकायत मिली थी कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर सुविधा शुल्क लिया गया है। इसके बाद भी राशन कार्ड नहीं बनाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। शुक्रवार को राज्य मन्त्री खाद्य तथा रसद एवं नागरिक आपूर्ति श्री सतीश शर्मा जनता दर्शन के तहत लोगों से रूबरू थे।

इस दौरान उक्त शिकायत आई। जिस पर उन्होंने जांच के निर्देश दिया। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पैसा लेने वाले व्यक्ति के नाम, फोन नम्बर इत्यादि बताने में असमर्थता व्यक्त की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उससे पांच सौ रूपये लिए गए थे। शिकायतकर्ता के आरोप को दृष्टिगत आपूर्ति लिपिक को तत्काल मुख्यालय से सम्बद्ध कर लिया गया है एवं आपूर्ति निरीक्षक को विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।