Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीBarabanki Begins Rice Purchase Registration for 2024-25 at Minimum Support Price of 2300

समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए तेज हुआ पंजीकरण कार्य

बाराबंकी में धान खरीद वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 547 किसानों ने पंजीकरण कराया है। धान खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी, जिसमें सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये और ग्रेड ए का 2320...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 16 Sep 2024 07:09 PM
share Share

बाराबंकी। धान खरीद वर्ष 2024-25 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभाग द्वारा किसानों से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की जा रही है। अब तक जिले में 547 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया गया। पंजीकरण के बाद सत्यापन कार्य शुरू होगा। जिले में एक नवंबर से धान खरीद होनी है जिसको लेकर तैयारियां में विभाग जुटा है। 2300 रुपये समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीद: जिला विपणन अधिकारी रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार धान का समर्थन मूल्य घोषित किया जा चुका है। कामन धान 2300 रुपये व ग्रेड ए का धान 2320 रुपये प्रति कुंतल खरीद होगी। धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण हो रहा है। अब तक जिले के 547 किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। किसानों से अपील की जाती है कि जल्दी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान अपना पंजीकरण करा लें। पंजीकरण किसान सीएससी से या फिर अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें किसान को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जोत व धान की मात्रा अपलोड करना होता है। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि धान खरीद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। जिले में धान खरीद एक नवंबर से 28 फरवरी 2025 तक की जाएगी। किसानों को खरीद केंद्रों पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें