Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाTeacher Blackmailed with Photos Extorted and Defamed on Facebook

बांदा में शिक्षिका संग खींची फोटो और निजी चैट फेसबुक पर की अपलोड

शरारती ने फेसबुक पर शिक्षिका से दोस्ती कर उसे लखनऊ और बनारस घुमाया। फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर 48,000 रुपये लिए। पीड़िता ने रंगदारी देना बंद किया तो आरोपित ने फोटो और निजी चैट फेसबुक पर अपलोड कर दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 19 Aug 2024 05:58 PM
share Share

शरारती ने फेसबुक पर चैटकर शिक्षिका से दोस्ती की। उसे लखनऊ और बनारस घुमाने ले गया। इस दौरान खींच फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी ली। जब पीड़िता ने रंगदारी देना बंद कर दिया तो उसे बदनाम करने के लिए सारी फोटो और निजी चैट फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अतर्रा थाना में मामला दर्ज हुआ है। जनपद प्रयागराज में नैनी स्थित गंगापुरम निवासी युवती अतर्रा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका है। सहायक अध्यापिका के मुताबिक, फेसबुक पर चैटिंग के दौरान गिरवां थानाक्षेत्र के बड़ोखरबुजुर्ग निवासी राम त्रिपाठी से वर्ष 2022 में परिचय हुआ। फेसबुक पर आपस में जान पहचान बढ़ने पर चैटिंग भी करने लगे। 12 मई 2023 को लखनऊ और 11 जून को बनारस घूमने गई। इस दौरान राम त्रिपाठी ने छेड़छाड़ की तो विरोध करते हुए दूरी बना ली। जुलाई 2023 में राम त्रिपाठी लखनऊ और बनारस घूमने के दौरान साथ में खींची फोटो दिखाकर बदनाम करने लगा। फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देते हुए 48,000 रुपये लिए। दोबारा एक लाख रुपये की मांग की तो पीड़िता ने मना कर दिया। आरोपित ने इस साल सात मई को फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद आरोपित ने जून सारी निजी चैट और 32 फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अतर्रा थाना में छेड़छाड़, रंगदारी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

बदनामी के साथ नौकरी पर भी खतरा

पीड़िता के मुताबिक, आरोपित की इस हरकत से बदनामी के साथ सरकारी नौकरी पर भी खतरा उत्पन्न हो गया। अपने बच्चो के साथ रहकर जीवनयापन करना चाहती है। लेकिन आरोपित राम त्रिपाठी लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें