मुशायरे में शायरों ने लूटी खूब वाहवाही
Banda News - बांदा। निज संवाददाता कच्चा तालाब स्थित मखदूम रब्बानी की दरगाह पर आयोजित दो दिवसीय...
बांदा। निज संवाददाता
कच्चा तालाब स्थित मखदूम रब्बानी की दरगाह पर आयोजित दो दिवसीय उर्स संपन्न हो गया। उर्स में फातेहा ख्वानी, कुरान ख्वानी, चादर जुलूस, तकरीर, नात मनकबत की महफ़िल सजाई गई ।
पहले दिन जुमे की नमाज़ के बाद गुलाब बाग निवासी शहजाद वारसी के आवास से चादर जुलूस उठाया गया। जुलूस अलीगंज स्थित रब्बानी आवास पहुंचा। यहां से हाथीखाना लोहिया पुल होता हुआ कच्चे तालाब स्थित मख़दूम रब्बानी की दरगाह पहुंचा। दरगाह में रस्म संदल अदा की गई। उसके बाद चादर पोशी हुई और तकरीर की महफ़िल सजी। रात में मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसकी सदारत सैय्यद अमजद रब्बानी और निज़ामत नज़रे आलम ने की। मुशायरे में सय्यद खुशतर रब्बानी,फखरे आलम बांदवी, गौहर रब्बानी,डाक्टर खालिद इज़हार ने अपने कलाम से खूब वाहवाही लूटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।