जमीन के विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला
Banda News - बांदा। संवाददाता जमीन को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से

बांदा। संवाददाता जमीन को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पैलानी थाना थेत्र के डाडामऊ गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल का चाचा मोतीलाल शनिवार को मकान निर्माण करवाने के लिए पिलर की खुदाई करवा रहा था। मोती लाल ने चंद्रपाल की जमीन भी पिलर में शामिल कर लिया था। इस पर चंद्रपाल ने कहा कि उसकी जमीन पर पिलर न बनाओ, इसी बात को लेकर मोती लाल और चंद्रपाल के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।